धनबाद। राकेश ग्रोवर को गोली लगी है. गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में पीएमसीएच गया लाया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,राकेश ग्रोवर पेट्रोल पंप व्यवसाई थे, लोगों का कहना था की वह बलियापुर अपने पेट्रोल पंप के चेंबर में अचेत अवस्था में पड़े थे, गोली कैसे लगी किसने गोली चलाई यह भी मालूम नहीं चल सका है पुलिस जांच में जुटी है सीसीटीवी खंगालने के बाद ही कुछ सुराग चल पाएगा , पुलिस का कहना है जांच शुरू हो गई है अभी कुछ बताना जल्दीबाजी होगी ।