धनबाद। एनडीए से अलग होने के बाद आजसू ने भी धनबाद कोलांचल में भी चार सीटों पर अपना उम्मीदवार उतरा है वही टुंडी सीट से आजसू विधायक सह आजसू उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया जिसमे आजसू समर्थक ढोल नगाड़े के साथ राज किशोर महतो ने एसडीएम कोर्ट परिषद में बने टुंडी 42 नंबर निर्वाचन पधधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्र के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। वही नामांकन दाखिल करने के बाद राज किशोर महतो ने कहा की पिछले बार एनडीए के साथ चुनाव लड़े इस बार अलग हो कर चुनाव लड़ रहे है हमलोगो ने कुछ स्थानीय मुद्दे सरकार के साथ रह कर आवाज उठाते रहे है इस बार क्षेत्रीय मुद्दों पर चुनावी मैदान में है साथ अपने किये कामो पर जनता से वोट मांगेगे साथ ही कहा बीजेपी से अलग हो कर चुनाव लड़ने में कुछ असर तो पड़ेगा मगर इसका भरपाई पहले ही कर किया।